Ind vs Eng: Hardik Pandya shows big-hitting masterclass with 4 big sixes | वनइंडिया हिंदी

2021-03-26 70

It was a big-hitting masterclass from Rishabh Pant and Hardik Pandya. The wicketkeeper-batsman, returning to the ODI team, continued his rich vein form of form with a 40-ball 77 wherein he hit 7 sixes and 3 boundaries. At the other end, Hardik Pandya made suire India had the late spark with a 16-ball 35.

मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल के शतक और कप्तान कोहली व रिषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 336 रन बनाए और इंग्लैंड को जीत के लिए 337 रन बनाने हैं। हार्दिक पांड्या ने भी अंतिम ओवरों में 16 गेंदों पर 35 रन ठोक डाले इस दौरान 4 छक्के लगाए।

#IndvsEng #2ndODI #HardikPandya